
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
रायपुर। जेसीआई सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर द्वारा ‘चेयरमैनशिप एवं पार्लियामेंट्री प्रोसिजर’ विषय पर एक प्रभावशाली प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को जेसीआई की कार्यप्रणाली और सटीक संचालन कौशल की बारीकियाँ सिखाई गईं।

इस सत्र के मुख्य प्रशिक्षक ऑथर अमितेश पाठक तथा सह प्रशिक्षक नेशनल ट्रेनर आंचल पंजवानी रहे। उन्होंने गेम एक्टिविटी और व्यवहारिक उदाहरणों के जरिए बताया कि किसी भी कार्यक्रम या मीटिंग को किस तरह प्रभावशाली और अनुशासित ढंग से संचालित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंटर श्री राजेश अग्रवाल एवं विशेष अतिथि कोच श्री अमिताभ दूबे उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लीना वाढ़ेर ने बताया कि प्रशिक्षण में डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा एवं अध्यक्ष सौरभ पोपटानी के नेतृत्व में सिद्धार्थ मुकीम, धनश्री भट्ट, आस्था गुप्ता, आदित्य टीकरिया, राहुल देव, नैन्सी बरडिया, धरा वीरानी, आकांक्षा प्रीत, रौनक बैगानी, संयम गोलछा, त्रिलोचन साहू सहित कुल 106 सदस्यों ने भाग लिया और इस ज्ञानवर्धक सत्र का लाभ उठाया।
– चौपाल न्यूज़, रायपुर (छत्तीसगढ़)