शनिवार को पूर्ववत प्रातः पाली में शाला संचालन की मांग

Blog
Spread the love

✍️ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने सौंपा संयुक्त संचालक को ज्ञापन

📚 प्रातःकालीन समय विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए श्रेष्ठ: शिक्षक संघ

शनिवार को शाला संचालन पूर्ववत प्रातः पाली में हो — शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

🔹 प्रातःकालीन शिक्षण समय विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी
🔹 22 जुलाई को जारी शासन के नए आदेश का शिक्षक संघ ने किया विरोध
🔹 संयुक्त संचालक शिक्षा को सौंपा गया मांग पत्र

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | आरंग, 1 अगस्त 2025http://Chaupal new in

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, जिला इकाई रायपुर ने शनिवार को शासकीय शालाओं का संचालन पूर्व की भांति सुबह 07:30 बजे से 11:30 बजे तक करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षक प्रतिनिधियों ने संयुक्त संचालक शिक्षा, रायपुर श्री संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि शासन द्वारा हाल ही में लागू किया गया शनिवार का पूर्णकालिक शाला समय (सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक) विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अव्यवहारिक है।

संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह मांग प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में उठाई जा रही है। रायपुर जिला इकाई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शनिवार को पूर्ववत प्रातःकालीन पाली में शाला संचालन से विद्यार्थियों को योग, खेलकूद, संगीत, कला और खेल-आधारित शिक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित करने में सुविधा होती रही है, जिसका सकारात्मक असर लंबे समय से देखने को मिला है।

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि शिक्षा विशेषज्ञ एवं योगशास्त्री भी प्रातःकाल को ‘अमृतकाल’ मानते हैं। ऐसे समय में की गई शैक्षणिक गतिविधियाँ अधिक प्रभावी और स्मरणीय होती हैं। साथ ही सप्ताह में एक दिन समय परिवर्तन से छात्रों और शिक्षकों को मानसिक ताजगी मिलती है, जो समग्र शिक्षण प्रक्रिया को उत्साहवर्धक बनाती है।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अवध राम वर्मा (जिला एवं तहसील संगठन मंत्री, धरसीवां) ने किया। उनके साथ सुनील नायक (जिला संगठन मंत्री), मनीष देवांगन (जिला अध्यक्ष), मोहित वर्मा (कोषाध्यक्ष), ज्ञानेश्वर वर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी राव, रमाकांत यादव, अतुल मिश्रा, मनीष महानंद, गुपेन्द्र साहू, राजेश सिंह, डोमार सिंह पटेल समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

संघ ने उम्मीद जताई है कि शासन छात्रहित में निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए शनिवार को पुनः प्रातः पाली में शाला संचालन सुनिश्चित करेगा।


📌 ओंकार प्रसाद वर्मा


प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं संभागीय सचिव
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ

📰 रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *