मुख्यमंत्री साय की केंद्रीय मंत्री गडकरी से सौजन्य भेंट

Blog
Spread the love

आदिवासी अंचलों में तेज़ी से पहुँचेगा विकास का पहिया

सड़कों के माध्यम से समावेशी परिवर्तन की नई दिशा

आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुँच से विकास की गति होगी तीव्र

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

चौपाल न्यूज इन, रायपुर (31 जुलाई 2025)।http://Chaupal new in
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार, निर्माण की प्रगति और भविष्य की अधोसंरचना योजनाओं को लेकर गहन चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि राज्य सरकार दूरस्थ आदिवासी और वनवासी अंचलों को मुख्य सड़कों से जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि “सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं बल्कि विकास, रोज़गार, निवेश और सामाजिक परिवर्तन की रीढ़ हैं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को राज्य में वर्तमान में चल रही प्रमुख सड़क परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया और आग्रह किया कि औद्योगिक क्षेत्रों व नवगठित जिलों में सड़क नेटवर्क को और मज़बूत करने की आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार के विजन की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य के अधोसंरचना विकास में पूर्ण सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि “आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुँच सुनिश्चित कर हम समावेशी विकास की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” की भी जानकारी दी, जिसके अंतर्गत एकीकृत, टिकाऊ और पर्यावरण-सम्मत परिवहन प्रणाली के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की रणनीति ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में सड़क संपर्क को मज़बूत कर विकास की रोशनी हर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की है।

यह बैठक छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना विकास को नई दिशा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *