
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
🗓 दिनांक – 31 जुलाई 2025
📍 स्थान – नई दिल्ली / रायपुर
🎯 बस्तर ओलंपिक को मिला ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा, रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज
💬 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की केंद्रीय मंत्री मांडविया से महत्वपूर्ण मुलाकात
🇮🇳 छत्तीसगढ़ के खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिली राष्ट्रीय मान्यता की सौगात
http://Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया से हुई सौजन्य मुलाकात ने छत्तीसगढ़ को नई दिशा दी है। इस दौरान दो बड़े निर्णय सामने आए, जिनका राज्य के युवाओं और जनजातीय क्षेत्रों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।
🔹 बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा:
अब छत्तीसगढ़ का गौरवपूर्ण बस्तर ओलंपिक राष्ट्रीय खेल मंच पर “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय आदिवासी युवाओं की पारंपरिक खेल प्रतिभा को राष्ट्रव्यापी पहचान दिलाने वाला कदम है। साथ ही यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक मंच तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
🔹 रायपुर और बिलासपुर में खुलेंगे 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज:
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए रायपुर और बिलासपुर में नए मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिलाया।
🔹 LNIPE क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना की माँग:
छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को और मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही राज्य में नए स्टेडियमों और प्रशिक्षण केंद्रों की आवश्यकता को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया।
इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह तथा सचिव श्री राहुल भगत भी उपस्थित रहे।
👉 यह पहल छत्तीसगढ़ को न केवल खेल और शिक्षा में नई ऊँचाइयाँ दिलाएगी, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी सशक्त बनाएगी।
#छत्तीसगढ़_की_तरक्की #बस्तर_ओलंपिक #खेलो_इंडिया #स्वास्थ्य_शिक्षा