रायपुर छत्तीसगढ़ विमतारा भवन का लोकार्पण — सामाजिक सरोकार की नई इमारत”

Blog
Spread the love

विमतारा भवन” का भव्य शुभारंभ — रियल ग्रुप के सेवा संकल्प को मिला भरपूर जनसमर्थन

डॉ. रमन सिंह ने किया उद्घाटन, समाजसेवा की नई इमारत बनी ‘विमतारा’

शिक्षा, चिकित्सा और संस्कृति को समर्पित अनूठा केंद्र बना विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन का उपहार

चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़), 31 जुलाई 2025
शांति नगर, मधुपिल्ले चौक में विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन द्वारा निर्मित ‘विमतारा भवन’ का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सेवा के विविध कार्यों के लिए समर्पित किया गया है।

🔹 डॉ. रमन सिंह ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भवन का उद्घाटन करते हुए रियल ग्रुप के सेवा संकल्प की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विमतारा भवन समाज को एक नई दिशा देगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुआयामी विकास का केंद्र बनेगा।

🔹 राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे —
श्रीमती विमला देवी अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व CSIDC अध्यक्ष छगन मुंदड़ा और रियल ग्रुप से श्री उमेश अग्रवाल

🔹 रियल ग्रुप के सेवा प्रकल्पों को मिली सराहना
समारोह में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा योजनाओं — रियल स्किल एकेडमी, चितवन वृद्धाश्रम, रियल नर्सिंग स्कॉलरशिप, और वृंदावन लाइब्रेरी के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही रियल ग्रुप के कार्यों पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।

🔹 समाज के सभी वर्गों की सहभागिता
रियल ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और डायरेक्टर श्री रमेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्मिता शर्मा ने किया। समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन, शहर के उद्योगपति, समाजसेवी, शिक्षाविद, साहित्यकार एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

रियल ग्रुप की सेवाभावी सोच और कार्य संस्कृति ने उसे न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में सामाजिक परिवर्तन का अग्रदूत बना दिया है। ‘वृंदावन हॉल’ की तर्ज पर ‘विमतारा भवन’ भी निश्चित रूप से समाज को नई दिशा देने वाला एक प्रेरणास्रोत बनेगा।


P.R.O. – रियल ग्रुप
नीरज कुमार पाण्डेय
📞 93001-26099

प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज http://Chaupal new inइन रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *