राजस्व पटवारी संघ रायपुर छत्तीसगढ़ प्रांतीय चुनाव सम्पन्न — अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Blog
Spread the love

भागवत कश्यप अध्यक्ष, निर्मल साहू सचिव, प्रमोद टंडन कोषाध्यक्ष बने

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष रिपोर्टhttp://Chaupalnews.in

राजस्व पटवारी संघ प्रांतीय चुनाव सम्पन्न — अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष निर्वाचित

भागवत कश्यप अध्यक्ष, निर्मल साहू सचिव, प्रमोद टंडन कोषाध्यक्ष बने

गुड़ियारी रायपुर में हुआ मतदान, सभी पटवारी साथियों ने दी बधाई

📍 रायपुर, दिनांक 29 जून 2025 (रविवार)
राजधानी रायपुर के मारुति मंगलम, गुड़ियारी में आज राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

चुनाव में भारी संख्या में प्रदेश भर से आए पटवारी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने मतों का प्रयोग किया।

🔹 निर्वाचित पदाधिकारी

  • 🏅 प्रांत अध्यक्षभागवत कश्यप
  • 📋 सचिवनिर्मल साहू
  • 💰 कोषाध्यक्षप्रमोद टंडन

इन तीनों पदाधिकारियों को संघ के साथियों ने पूर्ण विश्वास व समर्थन के साथ चुना। निर्वाचन के बाद पूरे प्रदेश के पटवारी संघों द्वारा नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।

🔹 लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी

चुनाव समिति की पूर्व अपील —

आपका मत बहुमूल्य है, सही नेतृत्व चुनने के लिए अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करें
— का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया।

🔹 परिणाम की घोषणा के साथ उल्लास का माहौल

चुनाव परिणाम घोषित होते ही पटवारी संघ के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया गया

📸 चुनाव की पूरी कवरेज, विजेताओं के वक्तव्य व अन्य झलकियाँ जल्द ही चौपाल न्यूज इन पर प्रकाशित की जाएँगी।


✍️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
आपकी आवाज़, आपका मंचhttp://Chaupal new in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *