
चौपाल न्यूज http://Chaupal new in| रायपुर, छत्तीसगढ़
श्री रामनवमी पर सांकरा में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा, बजरंग दल की भव्य तैयारी
रायपुर, सांकरा | 8 अप्रैल 2025 (मंगलवार): श्री रामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम सांकरा में एक भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद, ग्राम सांकरा के सहयोग से संपन्न होगा।
मुख्य आकर्षण:
- समय: दोपहर 3 बजे से
- स्थान: हनुमान मंदिर, आज़ाद चौक, सांकरा से प्रारंभ
- मार्ग: सम्पूर्ण ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो अंत में हनुमान मंदिर बाजार चौक सांकरा में सम्पन्न होगी।
- विशेष प्रस्तुतियाँ:
- MD घूमाल किंग – राजनांदगांव से विशेष प्रस्तुति
- रामकुंड झांकी – तात्यापारा, रायपुर से विशेष झांकी
इस शोभायात्रा का उद्देश्य श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेना और समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। पूरा ग्राम सांकरा इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और तैयारियों में जुटा है।
विनीत:
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सांकरा
एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम सांकरा