
स्थान: समोदा, आरंग | दिनांक: 2 अगस्त 2025
कर्मा विद्यालय समोदा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर उत्साहपूर्वक मनाया गया “ग्रीन डे”
🔹 वृक्षारोपण कर दिया हरियाली और ऑक्सीजन संरक्षण का संकल्प
🔹 हरे रंग के वस्त्रों व भोज्य पदार्थों से बच्चों ने दिया पर्यावरण प्रेम का संदेश
🔹 विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों की सहभागिता में मनाया गया पर्यावरण जागरूकता दिवस
http://Chaupal new in

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | आरंग, समोदा:
नगर पंचायत समोदा अंतर्गत कर्मा विद्यालय में 2 अगस्त, शनिवार को ग्रीन डे का आयोजन बड़े ही उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को पर्यावरण के महत्व और हरियाली बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को बताया गया कि पेड़ों को काटने के बजाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहे और प्राकृतिक संतुलन कायम रखा जा सके। बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम दर्शाने हेतु हरे रंग के परिधान, हरे रंग के टिफिन बॉक्स और हरे रंग के खाद्य पदार्थों के साथ भाग लिया।

विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधक, शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर पौधे लगाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नंदकुमार साहू (डायरेक्टर) की उपस्थिति रही। इसके साथ ही शिक्षिकाएँ श्रीमती नम्रता देवांगन, पूजा साहू, टिकेश्वरी मानिकपुरी, ज्योति साहू, वंदना साहू, संजना साहू, डीकेश्वरी निषाद, हिमलेश्वरी साहू तथा शिक्षक श्री हितेश कुमार साहू, श्री सोमनाथ साहू ने सक्रिय भागीदारी निभाई। केयरटेकर श्रीमती रानू साहू एवं श्रीमती दुर्गा निषाद का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का उद्देश्य पूर्ण रूप से सफल रहा। विद्यालय परिवार द्वारा यह संदेश दिया गया कि “हरे-भरे वृक्ष जीवन का आधार हैं — इन्हें बचाना और लगाना हम सभी का कर्तव्य है।”
रिपोर्टर: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़