http://Chaupal new in चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
दंतेवाड़ा, 07 अप्रैल 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे राज्य में ’’ सुशासन तिहार 2025’’ का आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। मांगों और समस्याओं का औचित्यपूर्ण निराकरण, जन कल्याणकारी योजनाओं का लक्षितवर्गों तक पहुँच सुनिश्चित करना सुशासन तिहार 2025 का मुख्य लक्ष्य होगा।
तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार 2025
सुशासन तिहार 2025 के अन्तर्गत मांगों और समस्याओं के तीन चरण निर्धारित है। इसके तहत प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक होगा जिसमें आम जन अपने-अपने पंचायत, ब्लाक, एवं निकाय कार्यालयों में रखी समाधान पेटी में अपने शिकायत दर्ज करा सकेगें। आवेदन लिखने के लिए कार्यालय में उपस्थित सहायकों से मदद ली जा सकेगी। इसके अलावा आवेदक पोर्टल पर भी जाकर भी आवेदन कर सकते है।
जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में आठ से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लिखकर उसमें डाल सकें। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी की जाएगी। आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में भी आवेदन संग्रह किए जाएंगे।
द्वितीय चरण में होगा आवेदनों का निराकरण
द्वितीय चरण में आवेदनों के निराकरण के लिए लगभग एक माह (12 अप्रैल से 4 मई 2025) का समय तय किया गया हैं इसमें संबंधित जिला, जनपद, एवं नगरीय निकाय के अधिकारी समस्याओं के समाधान हेतु स्वयं पहुचेेगें। गौरतलब है कि इन आवेदनों से संबंधित अधिकारी एक माह के भीतर समस्याओं का निपटारा करेगें। मांग से संबंधित आवेदनों का निराकरण बजट की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा।
तृतीय चरण में होंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार 2025 के तहत तृतीय चरण (5 से 31 मई) में निर्धारित स्थलों पर समाधान शिविर लगाए जाएंगे इन समाधान शिविर में आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जावेगी। शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथा संभव त्वरित निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में उपस्थित जनों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जावेगी। जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के आयोजन के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है जो ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद, एवं नगर पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों का संचालन करेगें।