उत्तर बस्तर कांकेर : रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए ब्लॉकों में काउंसिलिंग का आयोजन

Blog
Spread the love

http://Chaupal new in चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर कांकेर, 07 अप्रैल 2025

जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्स में प्रशिक्षण के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में 21 अप्रैल तक काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आजीविका महाविद्यालय कांकेर एवं अंतागढ़ में जिले के बेरोजगार युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए रिटेल सेल्स एसोसिएट, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन, सोलर टेक्निशियन, राज मिस्त्री, मोबाइल रिपेयर, नर्सिंग, ब्यूटी थेरेपिस्ट एवं सिक्योरिटी गार्ड कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज 07 अप्रैल को जनपद पंचायत नरहरपुर में काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 08 अप्रैल को जनपद पंचायत चारामा, 09 अप्रैल को लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर, 11 अप्रैल को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 15 अपै्रल को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, 16 अपै्रल को लाइवलीहुड कॉलेज अंतागढ़, 17 अपै्रल को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा एवं 21 अप्रैल को बीपीआरसी भवन पखांजूर में काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वे उक्त संबंधित क्षेत्र के निर्धारित तिथि में आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं की अंकसूची, 04 फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *