
चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in
छत्तीसगढ़ मेहर समाज ने मनाया सावन हरियाली एवं तीज उत्सव
रायपुर, 3 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा सावन हरियाली और तीज उत्सव का भव्य आयोजन महादेव घाट स्थित सामाजिक भवन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर समाज की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य-संगीत, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, और जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी जैसे मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री कुलेश्वरी बघेल ने की। समाज की अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सविता तुरकाने (सचिव), ज्ञानेश्वरी मिर्झा (कोषाध्यक्ष एवं पार्षद), और सक्रिय सदस्यगण सोनल दौडियां, खुशबू मंडाई, सिम्मी शिवारे, कौशल्या लहरी, ज्योति लहरी, आरती सोनवानी, देवकी लहरी, जया लहरी एवं पूर्णिमा करमाकर की उपस्थिति रही।
सभी प्रतिभागी महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर तीज पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक निखारा। नृत्य, गीत और खेलों से सजे इस आयोजन में महिलाओं ने न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि समाजिक एकता और उत्सव की भावना को भी मजबूती दी।
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in