
रायपुर में स्वान (कुत्तों) के आतंक से परेशान नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेन समाज सक्रिय — महापौर को सौंपा ज्ञापन
🔹 देर रात्रि स्वान हमलों से आमजन चिंतित, सेन समाज ने की नगर निगम से तत्काल कार्यवाही की मांग
🔹 ‘प्रकृति की ओर’ संस्था के कार्यक्रम में हुआ ज्ञापन सौंपने का आयोजन
🔹 महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नागरिक सुरक्षा को लेकर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रायपुर, 2 अगस्त | चौपाल न्यूज इनhttp://Chaupal new in
वृंदावन हॉल, सिविल लाइन स्थित संत कबीर चौक के पास “प्रकृति की ओर” समिति संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को सेन समाज ने नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देर रात्रि रायपुर शहर में स्वान (कुत्तों) और अन्य आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक को लेकर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

समाज की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ समय से रात्रि में सड़कों और कॉलोनियों में स्वानों के झुंड के कारण लोग भयभीत हैं, जिससे विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को खतरा बना रहता है।
कार्यक्रम में सेन समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री राजू श्रीवास, युवा प्रदेश सचिव श्री अनिल सेन, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री सुशील कौशिक, श्री नरेंद्र अंटू ठाकुर, युवा कार्यकर्ता श्री बाली सेन तथा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर उपस्थित रहे।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सेन समाज की चिंता को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के संबंधित विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और समस्या के स्थायी समाधान हेतु रणनीति बनाई जाएगी।
इस अवसर पर सेन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर जैसे विकसित होते महानगर में पशुओं की अनियंत्रित संख्या एक सामाजिक और प्रशासनिक चुनौती बनती जा रही है, जिस पर सभी को मिलकर कार्रवाई करनी होगी।