
चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़
स्थान: मंदिर हसौद नगर पालिका | 📅 अवसर: गुरु पूर्णिमा समारोहhttp://Chaupalnews.in
🏛️ मंदिर हसौद नगर पालिका में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा निवृत्त गुरुओं का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित…!
🙏 गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा व सम्मान का प्रतीक बना मंदिर हसौद नगर
👉 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर में किया सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान
🌟 प्रेरणादायक रही के.एस. चतुर्वेदी सर की शायरी और शिक्षकीय स्मृतियाँ
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़
मंदिर हसौद (रायपुर):http://Chaupal new in
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर पालिका मंदिर हसौद में नगर के सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गुरुजनों को श्रीफल व साल भेंट कर सम्मानित किया गया।


समारोह में विशेष रूप से सम्मानित गुरुओं में के.एस. चतुर्वेदी सर, गौतम सर, पुरानिक राम साहू सर, लक्ष्मण साहू सर, गोस्वामी सर शामिल थे। उनके शैक्षणिक योगदान को याद कर सभी नगरवासियों ने भावभीनी श्रद्धा अर्पित की।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित थे:
🔹 वरिष्ठ भाजपा नेता रामजी वर्मा
🔹 नगर पालिका छाया अध्यक्ष संदीप जोशी
🔹 सामाजिक कार्यकर्ता बल्ला यादव, अशोक वर्मा, बलवंत यादव, अविनाश अग्रवाल, राघवेंद्र दास मानिकपुरी, ओमप्रकाश वर्मा
🔹 नगर के समस्त पार्षदगण एवं कार्यकर्ता गण



🖋️ प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव की स्मृतियों में फिर जीवित हुए गुरु के एस चतुर्वेदी सर
चौपाल न्यूज इन के प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव ने अपने स्कूली दिनों की यादें साझा करते हुए बताया कि चतुर्वेदी सर का पढ़ाने का अंदाज, शेर-ओ-शायरी के माध्यम से सीख देने का तरीका आज भी दिल में बसता है।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा—
“तन की हवस मन को खूंखार बना देता है,
भूख आदमी को ग़द्दार बना देता है…”
चतुर्वेदी सर की ये पंक्तियाँ आज भी जीवन के गहरे सच को उजागर करती हैं और हमें नैतिकता की शिक्षा देती हैं।
📸 कार्यक्रम की झलकियाँ:

📷 गुरुजनों का सम्मान
📷 मंच पर अतिथिगण की उपस्थिति
📷 भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता
🗞️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़
✍️ प्रधान संपादक: सुरेन्द्र यादव