रायपुर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का वार्षिक अधिवेशन भव्यता के साथ सम्पन्न

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

शिक्षा, स्वास्थ्य और छात्र कल्याण के लिए महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित | नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन 29 जून को

रायपुर | चौपाल न्यूज इन, छत्तीसगढ़
दिनांक 25 मई 2025 — प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का वार्षिक अधिवेशन सामाजिक भवन, गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर में पूरे गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेशभर के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे ने की, जबकि वरिष्ठ संरक्षक श्री एल. एल. कोशले, महासचिव एस. आर. बंजारे, संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहन बंजारे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री अंजली बरमाल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप सृंगी, पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, जिलाध्यक्ष महासमुंद विजय बंजारे, तथा रायपुर अध्यक्ष जितेंद्र आजाद जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अधिवेशन में समाज की भावी दिशा और विकास के लिए कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:


प्रमुख प्रस्ताव एवं घोषणाएँ

🔹 शिक्षा के क्षेत्र में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए आवासीय होस्टल की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया।
🔹 समाज के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु एक स्कूल खोलने की योजना पर विचार किया गया।
🔹 स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता हेतु एक सामुदायिक अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
🔹 समाज के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन आगामी 29 जून 2025 को किया जाएगा।


समाज की एकजुटता और विकास की प्रतिबद्धता

अधिवेशन में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, एकता और आत्मनिर्भरता के महत्व पर बल दिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि समाज को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से संगठित और सशक्त बनाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर सामाजिक चेतना और समरसता के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया गया।


रिपोर्ट:
अशोक बंजारे
प्रदेश महासचिव, युवा प्रकोष्ठ


चौपाल न्यूज इन: समाज के लिए, समाज के साथ

प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन रायपुर Chaupalnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *