युवा शक्ति को बताया राष्ट्र शक्ति, छत्तीसगढ़ को शिक्षा व तकनीक में अग्रणी राज्य बताया

रायपुर | 29 मई 2025 | ✍️ चौपाल न्यूज इन http://Chaupal new in
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के अंतर्गत आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने युवाओं, शिक्षा, तकनीकी विकास और सुशासन पर सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

🗣️ मुख्यमंत्री ने क्या कहा
“युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।”
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और इसका छत्तीसगढ़ में आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास का मूलमंत्र है और आज छत्तीसगढ़ में IIT, AIIMS, IIIT, NLU जैसे प्रमुख संस्थान कार्यरत हैं।

📚 शिक्षा एवं रोजगार पर प्रमुख घोषणाएं
- नई शिक्षा नीति लागू कर युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
- ‘प्रयास’ संस्था के छात्र बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं।
- दिल्ली में Tribal Youth Hostel की क्षमता बढ़ाकर 200 सीटें की गईं।
- नालंदा परिसर राज्य भर में स्थापित किए जा रहे हैं, शांत वातावरण में अध्ययन हेतु।
- मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में भी संभव होगी।
🏭 तकनीकी और औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की पूरे देश में सराहना हो रही है।
- राज्य में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण और AI डेटा सेंटर की स्थापना की गई है।
- इनसे युवाओं को नई तकनीकी नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे।
🔍 भ्रष्टाचार पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने बताया कि PSC घोटाले की जांच CBI को सौंपी गई है।
“युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
🤝 सुशासन तिहार की चर्चा
- डेढ़ साल में जनता से फीडबैक आधारित प्रशासन की पहल – सुशासन तिहार।
- अब तक प्रधानमंत्री की अधिकांश गारंटियों को पूर्ण किया गया है।
- 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।
🎤 अन्य गणमान्यजन की उपस्थिति
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री किरण देव, श्री मोतीलाल साहू सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
📌 रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़