
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inबलौदाबाजार
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे लोगों से मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री वर्मा ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए।

मंत्री श्री वर्मा ने अस्पताल में भर्ती सभी पीड़ितों से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा उनके परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने इस हादसे में मृत हुए प्रतीक कोसले के घर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और आरबीसी 6(4) के तहत सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
घटना का विवरण:
बताया गया कि बीते गुरुवार को दोपहर के समय बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा में तेज बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए प्रतीक कोसले सहित 10 लोग एक पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास ठहरे हुए थे। इसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 26 वर्षीय प्रतीक कोसले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 9 लोग घायल हो गए।

चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा:
राजस्व मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी से सभी पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की स्थिति सामान्य है और उन्हें शीघ्र ही डिस्चार्ज किया जाएगा। एक अन्य व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल भ्रमण के दौरान मंत्री वर्मा ने मातृ एवं शिशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओं, डिलीवरी संख्या एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
📌 चौपाल न्यूज इन, रायपुर आपके साथ — जन सरोकारों की सशक्त आवाज़।