मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन बिरगांव युवा कांग्रेस

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखू सागर के नेतृत्व में FIR की मांग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

📍 बिरगांव, रायपुर | 14 मई 2025 | चौपाल न्यूज इन

बिरगांव में आज युवा कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के कथित भड़काऊ और विभाजनकारी बयान के विरोध में मोर्चा खोल दिया। ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखू सागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM *उरला थाना कार्यालय* पहुंचकर मंत्री के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।

आरोप है कि मंत्री विजय शाह ने एक सार्वजनिक बयान में देश की बेटी सोफिया कुरैशी को “आतंकवादी की बहन” कहकर संबोधित किया और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे न सिर्फ अपमानजनक, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान बताया है।

प्रदर्शन के दौरान बैसाखू सागर ने कहा:

ऐसे मंत्री जो देश की महिलाओं और एकता पर हमला करते हैं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम चुप नहीं बैठेंगे जब समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।”

प्रमुख उपस्थितजन:

  • बैसाखू सागर (ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष)
  • ज्वाला गोस्वामी (आईटी सेल सचिव)
  • मुकेश तिवारी (पूर्व पार्षद)
  • रितेश सिंह (पार्षद)
  • बाबा खान, जीत निर्मलकर, राकेश गेंदले
  • एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *