
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़ | 14 मई 2025
नवा रायपुर स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आज एक भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, एवं पूर्व मंत्री व सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
डिजिटल तकनीक से सजी जनजातीय विरासत
समारोह में प्रदेश की जनजातीय शैली, संस्कृति एवं परंपराओं पर आधारित अत्याधुनिक जनजातीय संग्रहालय का शुभारंभ किया गया। इस संग्रहालय में डिजिटल डिस्प्ले और AI तकनीक के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय विरासत को जीवंत रूप में दर्शाया गया है।
एक अनोखी सुविधा के तहत आगंतुक अब QR कोड स्कैन करके झांकियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। यह तकनीकी नवाचार निश्चित ही जनजातीय संस्कृति से जनमानस के जुड़ाव को और अधिक मजबूत बनाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम
इस अवसर पर JEE Mains 2025 में क्वालिफाई करने वाले आवासीय विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह पहल न केवल छात्रों की मेहनत और प्रतिभा का सम्मान है, बल्कि आदिवासी समाज के शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है।

राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी राज्य सरकार के कई मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।


संस्कृति और नवाचार का संगम
यह आयोजन केवल एक संग्रहालय का उद्घाटन नहीं था, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नवाचार व शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का एक ऐतिहासिक क्षण भी था।

📍 रिपोर्टर: चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़
📆 प्रकाशन तिथि: 14 मई 2025
🏷️ टैग्स: Vishnu Deo Sai, Brijmohan Agrawal, Tribal Museum Raipur, Chhattisgarh Culture, BJP Chhattisgarh, Ramvichar Netam