छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, मुख्यमंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन छत्तीसगढ़
रायपुर, छत्तीसगढ़ | चौपाल न्यूज़ http://Chaupal new in

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री उदय शदाणी, श्री नंदन जैन और श्री भूपेंद्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर के व्यापारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ:
कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी, महामंत्री श्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया ने अपने-अपने पदों की शपथ ली। सभी नवचयनित पदाधिकारियों को मंच से शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

व्यापार और उद्योग हैं राज्य की रीढ़:
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा, “उद्योग रोजगार सृजन का माध्यम हैं और व्यापारी समाज राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। सरकार व्यापारियों और निवेशकों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की पंक्ति में लाने हेतु संकल्पित है।”

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मौके पर व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर सरकार उनके साथ है। उन्होंने चैम्बर की भूमिका को सराहते हुए इसे प्रदेश की आर्थिक प्रगति का मजबूत स्तंभ बताया।

व्यापारियों की बुलंद आवाज है चैम्बर:
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को व्यापारी वर्ग की एकजुटता और संघर्ष का प्रतीक मानते हुए वक्ताओं ने इसे राज्य के आर्थिक विकास का भागीदार बताया।

समारोह की झलकियाँ:

  • प्रदेशभर से आए व्यापारी संगठनों ने जताया समर्थन
  • व्यापारिक हितों की रक्षा और नीतिगत सुधारों पर हुई चर्चा
  • आयोजन स्थल पर व्यापारियों का उत्साह देखते ही बनता था

www.chaupalnews.in)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *