“संघर्ष और संयम ही सच्ची लीडरशिप की पहचान: जेसीआई रायपुर की त्रैमासिक बैठक में राजेश अग्रवाल का मार्गदर्शन”

Blog
Spread the love

रायपुर, छत्तीसगढ़ | चौपाल न्यूज इन http://Chaupalnews.in
जेसीआई सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर की त्रैमासिक बैठक में चेयरमेन एवं इंटरनेशनल ट्रेनर जेएफआर सेन. राजेश अग्रवाल ने लीडरशिप के गहरे अर्थों को उजागर करते हुए कहा—“लीडरशिप पावर नहीं, जिम्मेदारी होती है।” इस प्रेरणादायक सत्र में उन्होंने महाभारत के प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को समझाया कि संयम, संघर्ष और कर्म के बल पर हर चुनौती का समाधान निकाला जा सकता है।

करीब एक घंटे के “स्नैपशॉट सेशन” में राजेश सर ने कर्ण और श्रीकृष्ण के संवाद की कहानी सुनाते हुए यह संदेश दिया कि लीडर वही है जो परिस्थितियों से भागता नहीं, बल्कि उनका सामना करता है। उन्होंने कहा कि बिना शिकायत किए, अपने कर्म और सोच पर भरोसा रखते हुए टीम को साथ लेकर चलना ही नेतृत्व है।

बैठक में पिछले तीन महीनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी आयोजनों की योजना पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों—संतोष दुबे, आदित्य टिकरिया, अशोक वर्मा, वात्सल्य मूर्ति, कृति अग्रवाल और आंचल पंजवानी को पिन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुपर चैप्टर के 10 अध्यायों के 85 नए सदस्यों को JCI सेन. अमितेश पाठक द्वारा शपथ दिलाई गई। जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल और जेसीआई रायपुर उमंग को सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए सम्मानित किया गया।

कोच अमिताभ सर ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “JCI एक ऐसा मंच है जहाँ हम अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और गलतियों से सीख सकते हैं।”

इस बैठक में डायरेक्ट चित्रांक चोपड़ा सहित लगभग 250 सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रिपोर्ट: लीना वाढेर, कोऑर्डिनेटर
मो. 9893051244 |

चौपाल न्यूज इन रायपुर

http://Chaupalnews.inचौपाल न्यूजइन रायपुर, छत्तीसगढ़: आपकी ज़मीन से जुड़ी खबरों का भरोसेमंद स्रोत चौपाल न्यूज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *