सरकारी शराब दुकान खोलने के खिलाफ फूटा जनआक्रोश
पालकों ने किया स्कूल बहिष्कार का ऐलान

शासकीय शराब दुकान खोलने के विरोध में खोली में उग्र प्रदर्शन, पालकों ने किया स्कूल बहिष्कार का ऐलान 🟥
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | आरंग – खोली से विशेष रिपोर्टhttp://Chaupal new in
🔸 खोली ग्राम में उबाल – शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों का जनआंदोलन
आरंग विकासखंड के ग्राम खोली में शासन द्वारा प्रस्तावित शासकीय शराब दुकान खोलने के निर्णय के विरोध में आज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा एवं पालकगण इस विरोध में शामिल हुए और शराब दुकान के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की।

🔸 स्कूल बहिष्कार की चेतावनी – बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल
विरोध में शामिल पालकों ने साफ़ तौर पर ऐलान किया कि जब तक सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती, वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। उन्होंने प्रधान पाठक एवं प्राचार्य को पत्र जारी कर अपना विरोध दर्ज कराया और शिक्षा व्यवस्था को बाधित करने का कठोर कदम उठाया।
🔸 नेताओं ने रखी अपनी बात – विरोध का स्वर और तेज़
इस धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया:
▪️ जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर

ने कहा,
“यह निर्णय गांव के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ेगा। शराब दुकान बच्चों और महिलाओं के लिए खतरा है, इसे तत्काल वापस लिया जाए।”
▪️ ग्राम पंचायत खोली के सरपंच राजेन्द्र टंडन ने कहा,
“गांव के विकास की बजाय सरकार विनाश का बीज बो रही है। हम ग्रामवासी चुप नहीं बैठेंगे।”
▪️ पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा,
“यह जन विरोध है, न कि राजनीति। सरकार जनभावनाओं का सम्मान करे वरना आंदोलन और व्यापक होगा।”
▪️ पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर ने भी विरोध को जायज ठहराया और कहा कि,
“यह सिर्फ खोली की नहीं, पूरे अंचल की लड़ाई है। आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दांव पर है।”
🔸 माताएं-बहनें भी हुईं मुखर – युवा वर्ग भी जुटा
धरना स्थल पर ग्रामीण महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। माताएं और बहनें विशेष रूप से विरोध में आगे आईं। युवाओं ने भी नारेबाजी कर साफ कर दिया कि वे गांव में किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं चलने देंगे।
🔸 क्या सरकार मानेगी जनता की बात?
गांववालों के इस कड़े रुख के बाद अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। क्या सरकार इस निर्णय को वापस लेगी या आंदोलन और तेज़ होगा – यह आने वाला समय ही बताएगा।
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – आपके क्षेत्र की सच्ची आवाज़