विधायक गुरु खुशवंत साहेब का प्रेरक उद्बोधन, बालिकाओं में दिखा आत्मविश्वास
शिक्षा, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का मिला अनुपम संगम
“रानी दुर्गावती कन्या विद्यालय में भव्य शाला प्रवेश उत्सव संपन्न”
विधायक गुरु खुशवंत साहेब का प्रेरक उद्बोधन, बालिकाओं में दिखा आत्मविश्वास
शिक्षा, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का मिला अनुपम संगम
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | मंदिर हसौदhttp://Chaupal new in नगर पालिका मंदिर हसौद के रानी दुर्गावती कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आरंग माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🎙 गुरु खुशवंत साहेब जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा:
“शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन को दिशा देने वाली शक्ति है। विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा से समाज का भविष्य संवरता है। हम सबको मिलकर ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे हर बच्ची आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बने।”
🎤 शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री बल्ला यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा:
“विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास में समिति की भूमिका सतत बनी रहेगी। हम हर संभव सहयोग करेंगे ताकि छात्राओं को बेहतर माहौल और संसाधन मिल सकें।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन राम कन्नौज ने की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में अशोक वर्मा, नगर पालिका मंदिर हसौद से छाया अध्यक्ष संदीप जोशी, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामजी वर्मा, राघवेंद्र दास मानिकपुरी, बलवंत यादव, अविनाश अग्रवाल, नामित पार्षद विनोद साहू, पार्षद सुरेश यादव, आश्विन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
👧 इस अवसर पर नवप्रवेशी बालिकाओं का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। पूरा विद्यालय प्रांगण उल्लास और उमंग से भर उठा।
http://Chaupalnews.in🎓 समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएं इस प्रेरणास्पद आयोजन में सक्रिय सहभागिता करते दिखे।