
http://Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📍 स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर, गुल्लू, आरंग
🔱 “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंजा गुल्लू गांव – नन्हे कांवड़ियों ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा
🔹 भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम गुल्लू में
गुल्लू गांव में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला, जब सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने कंधों पर कावड़ उठाकर शिवभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। भगवा वस्त्र, त्रिपुंड से सजे भईया-बहनों ने हर-हर महादेव के जयकारों से गांव को भक्तिमय बना दिया।
🔹 भव्य झांकी और उत्साह से भरी यात्रा
छात्रों ने शिव-पार्वती की भव्य झांकी के साथ कावड़ यात्रा निकाली जो सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सहाड़ा देव में जल अभिषेक के बाद तेली तालाब शिव मंदिर और अंत में छछानी तालाब शिव मंदिर पहुंची। यहां पवित्र जल अर्पित कर गांव की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की गई।
🔹 गीत, नृत्य और ‘बोल बम’ के नारों से गूंजा गांव
शिवभक्ति गीतों पर झूमते बच्चों ने ‘बोल बम’ के नारों से पूरे गांव को जागृत कर दिया। इस अद्वितीय आयोजन में विद्यालय आचार्य और दीदीगण भी सहभागी बने और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
🔹 भारतीय संस्कृति और सेवा भाव की शिक्षा
विद्यालय समिति के सचिव अशोक यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और सेवा भावना का बीजारोपण करना है। यह पहल बच्चों को न केवल धार्मिक आस्था बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ती है।
🔹 सराहनीय पहल, प्रेरणास्पद भाव
गांववासियों ने बच्चों के इस भक्ति भाव को प्रेरणादायक बताया और इस पहल की प्रशंसा की। इतने कम उम्र में शिवभक्ति के इस स्तर को देखना गौरव की बात है।
🔹 प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर पंच प्रतिनिधि धनेश्वर धीवर, प्रधानाचार्य डोमार सिंह लोधी, संतोष पटेल, लुकेश्वरी लोधी, अमृत धीवर, दुर्गा यादव, खेमीन पटेल, तुलसी साहू, बसंती साहू सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
🙏 शिवभक्ति का यह अद्वितीय आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा, बल्कि गांव के हर वर्ग को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का कार्य किया।
हर हर महादेव 🔱