
रायपुर | 04 जून 2025चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupalnews.in
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक प्रारंभ
राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।
बैठक में राज्य के समग्र विकास और जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दे शामिल हैं—
🔹 लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं विस्तार
🔹 वर्षा पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ
🔹 नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर की योजनाएं
🔹 राज्य बजट की कार्यान्वयन प्रगति
🔹 कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों से जुड़े संभावित निर्णय
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुछ नई योजनाओं को मंजूरी दी जा सकती है, वहीं पहले से संचालित योजनाओं में आवश्यक संशोधन और गति लाने के प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।
प्रदेश भर की जनता, कर्मचारी वर्ग और राजनीतिक विश्लेषक इस बैठक के निर्णयों पर विशेष ध्यान बनाए हुए हैं, जो आने वाले दिनों में राज्य की नीति और दिशा तय करेंगे।
📌 कैबिनेट बैठक के निर्णयों की आधिकारिक जानकारी देर शाम तक राज्य शासन द्वारा जारी की जाएगी।
✒ प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in