छत्तीसगढ़ हनुमान जन्मोत्सव पर JCI Vama Capital द्वारा रायपुर में भव्य भजन संध्या का आयोजन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़


चौपाल न्यूज इन रायपुर http://Chaupal new inरायपुर, 12 अप्रैल 2025:
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रायपुर के Fun Festa Ground, शैलेन्द्र नगर में JCI Vama Capital द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें करीब 1200 श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित रहे।

संपूर्ण स्थल भगवा ध्वजों से सजा हुआ था और वातावरण “जय श्रीराम” व “जय हनुमान” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ 700 श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलन और 108 आरती थालियों से सामूहिक आरती के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को भक्तिरस में डुबो दिया।

मुख्य अतिथि:

  • माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल

विशेष अतिथि:

  • विधायक (दक्षिण) श्री सुनील सोनी
  • महापौर श्रीमती मीनल चौबे
  • पार्षद श्री अमर गिर्धारी (वार्ड 57)
  • नागरिक आपूर्ति आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव
  • विश्व युग अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल
  • बाल आयोग अध्यक्ष कुमारी वर्णिका शर्मा

विशेष उपस्थिति:
PPPJFR के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल की गरिमामयी मौजूदगी ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति:
राजस्थान के बीकानेर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) ने अपनी मधुर और भक्ति-रस में डूबी प्रस्तुतियों से समूचे आयोजन को भावविभोर कर दिया।

JCI Vama Capital की आयोजन टीम:

  • Jc. आस्था बाफना – प्रेसिडेंट
  • Jc. लीना वाधेर – फाउंडर प्रेसिडेंट
  • Jc. आंचल पंजवानी – चैप्टर इंचार्ज
  • Jc. रुपाली दुबे – चैप्टर कन्वेनर
  • Jc. शिल्पा काबरा – IPP
  • Jc. शीखा गोल्चा – प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर
  • Jc. दिया मूलचंदानीJc. रक्षा जैन – प्रोग्राम डायरेक्टर
  • Jc. दिव्या जैन – को-ऑर्डिनेशन टीम सदस्य

जानकारी साझा की गई:
JCI Vama Capital की PRO Jc. पल्लवी मिश्रा द्वारा
संपर्क: 8085558554

JCI Vama Capital ने इस आयोजन में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

चौपाल न्यूज़ इन | आपकी आस्था, हमारी आवाज़। लिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *