
चौपाल न्यूज इन http://Chaupal new inरायपुर, छत्तीसगढ
पाटन | 12 अप्रैल 2025:
छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज ने एक बार फिर सामाजिक एकता और मानवता की मिसाल पेश की है। समाज के युवा प्रकोष्ठ की पहल पर ग्राम गाड़ाडीह निवासी नंदलाल यादव की बेटी कल्पना की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने आज गाड़ाडीह पहुंचकर नंदलाल यादव को ₹38,200 की नगद राशि भेंट की और विवाह की शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल यादव का परिवार दूध बेचकर अपनी आजीविका चलाता था, लेकिन कुछ समय पहले उनके सभी मवेशी चोरी हो गए। इस घटना के बाद उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया, जबकि 14 अप्रैल को उनकी बेटी कल्पना का विवाह तय हो चुका है। ऐसे समय में ठेठवार यादव समाज ने सहयोग का हाथ बढ़ाकर एक सशक्त सामाजिक संदेश दिया है।
सहयोग प्रदान करने पहुंचे प्रमुख समाजजन:
- परमानंद यादव – प्रदेश अध्यक्ष, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ
- नरोत्तम यदु – प्रदेश महासचिव
- रामसिंह यादव – प्रदेश संरक्षक, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ
- रमन यादव – प्रदेश उपाध्यक्ष, महासभा
- गणेश राम यादव – संरक्षक, धमधा राज
- सरोज यदु – प्रदेश प्रचार मंत्री, महासभा
- नवीन यदु – उपाध्यक्ष, रायपुर राज
- हरिराम यदु – अध्यक्ष, महानगर इकाई रायपुर
- अमन यादव, बलराम यादव – प्रदेश सलाहकार, युवा प्रकोष्ठ
- ईश्वर यादव – अध्यक्ष, पाटन राज
- अश्वनी यादव – सचिव, पाटन राज
- मनोज यादव, गोरे लाल यादव, भूपेन्द्र, तरुण
- गाड़ाडीह के स्थानीय स्वजन एवं नंदलाल यादव का पूरा परिवार
सभी ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी दी और यह साबित किया कि समाज की सच्ची ताकत उसके सहयोग और एकता में होती है।
“चौपाल न्यूज़ इन | समाज की बात, समाज के साथ।