रायपुर माँ शारदा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित मुख्य अतिथि रेखा शर्मा ने दिया प्रकृति को बचाने और दैनिक जीवन में बदलाव लाने का संदेश
रायपुर स्थित माँ शारदा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को हरियाली से आच्छादित करने हेतु छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर वृक्ष लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी रेखा शर्मा रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी संवेदनशील जिम्मेदारी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि—
“जलवायु परिवर्तन, बढ़ता प्रदूषण, और प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि हम अब भी नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन कठिन हो जाएगा।”
रेखा शर्मा ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए निम्नलिखित उपायों पर विशेष जोर दिया:
वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाना चाहिए और लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करना चाहिए।
वाहनों और उद्योगों से उत्पन्न प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक संसाधनों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, हरित ईंधन और फिल्टर सिस्टम को अपनाना चाहिए।
जल संसाधनों का संचयन करना अति आवश्यक है — वर्षा जल संग्रहण और पानी की बर्बादी रोकने जैसे प्रयास किए जाएं।
ऊर्जा की बचत हेतु सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों को बढ़ावा दिया जाए।
कचरे का पृथक्करण, रीसाइकलिंग और पुनः उपयोग की आदत को दैनिक जीवन में अपनाएं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक अकेले व्यक्ति की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझी जिम्मेदारी है। हम सबको मिलकर अपने दैनिक व्यवहार में छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे जो बड़े स्तर पर असर डाल सकें।
इस अवसर को और भी जीवंत बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के बीच एक चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय “प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने रंगों और कल्पनाओं से शानदार चित्र प्रस्तुत किए। बच्चों ने चित्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्रकृति हमारी मां है और इसकी रक्षा हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। हर वर्ग के छात्रों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल का वचन लिया। कुछ पौधों को बच्चों ने अपने नाम से अपनाया और यह भी निश्चय किया कि वे हर सप्ताह उसकी निगरानी करेंगे।
इस सफल आयोजन में विद्यालय संचालक श्री राजेश चौबे, प्राचार्य श्री वी. के. मिश्रा, तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। आयोजन का संपूर्ण संचालन शाला प्रभारी श्रीमती सुधा अवस्थी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि हरियाली की ओर एक संकल्प था — एक बेहतर और स्वच्छ भविष्य की ओर।