पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर – युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन http://Chaupal new in

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 62 युवाओं ने किया रक्तदान

रायपुर/आरंग | चौपाल न्यूज इन
छत्तीसगढ़ के आरंग में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में देशभक्ति, सेवा और मानवता की मिसाल देखने को मिली। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष नागरिकों की याद और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया गया।


डॉ. शिवकुमार डहरिया की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शहीदों को नमन किया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा:

“पहलगाम में हुआ हमला मानवता के खिलाफ था। निर्दोष लोगों की हत्या आतंकवाद की नपुंसकता है। राजीव गांधी जी ने भारत को सूचना प्रौद्योगिकी के युग में प्रवेश कराया, उनका योगदान अमूल्य है।”


62 रक्तदाताओं ने बढ़ाया मान

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर के नेतृत्व में हुए इस रक्तदान शिविर में 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस आयोजन का सहयोग सार्थक ब्लड बैंक, आरंग द्वारा किया गया। रक्तदाताओं ने इसे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।


मंच पर , जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

इस शिविर में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल, रेखराम पात्रे, अंकित वर्मा, अजित कोशले, शरद गुप्ता, सूरज सोनकर, राजेश्वरी साहू, बी के भारद्वाज, अमन रज़ा, विवेक जलक्षत्री, और सलमान सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


देशभक्ति से प्रेरित युवा, चौपाल न्यूज इन की विशेष रिपोर्ट

चौपाल न्यूज इन इस आयोजन की सराहना करता है, जहां युवा शक्ति ने सेवा को राष्ट्रभक्ति में बदल दिया। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं कि रक्तदान – जीवनदान है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *