
रायपुर, छत्तीसगढ़:
5 जनवरी को ग्राम पंचायत नरदाहा में आयोजित छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल मूर्ति की स्थापना और नरदाहा भ्रमण का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा और नौवा दुर्गा झांकी का आकर्षक दृश्य प्रमुख रूप से प्रदर्शित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमित बघेल जी, डॉक्टर अजय यादव जी और माननीय शिवेंद्र वर्मा जी रहे। इस विशेष आयोजन में समस्त ग्रामवासी, छत्तीसगढ़िया समाज, नरदाहा गांव के लोग और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य भी उपस्थित हुए।Chaupalnews.in
उपसरपंच अनील टंडन जी ने चौपाल न्यूज इन के संवाद में सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का प्रतीक बताया।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान और गर्व का अद्भुत अवसर प्रदान किया।