


रायपुर/धरसींवा, 5 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर रायपुर जिले के तहसील अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम धरसींवा में आयोजित किया गया। इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में रायपुर तहसील के लिए रामशरण साहू और सुमेध गोडबोले, तथा धरसींवा तहसील के लिए देवेन्द्र कुमार कर्ष और संजीव खुदशाह को नियुक्त किया गया।
तहसील रायपुर और धरसींवा के सभी पटवारी कर्मचारियों की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। रायपुर तहसील से श्रीमती सरोज कुजुर और धरसींवा तहसील से श्री रामप्रकाश साहू को अध्यक्ष चुना गया। दोनों ही नेता पूर्व से तहसील अध्यक्ष रह चुके हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी, प्रांतीय सचिव शिव कुमार साहू, नीरज प्रताप सिंह, मुरलीमनोहर वर्मा समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। चौपाल न्यूज इन Chaupalnews.in


चुनाव कार्यक्रम के दौरान, तहसील अध्यक्ष चुनाव में उपस्थित पटवारी साथी महेश सोनवानी के पुत्र श्री जितेन्द्र सोनवानी का सिविल जज के प्रतिष्ठित पद पर चयन होने की खुशी में सभी पटवारी कर्मचारियों ने मंच पर उनका स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।