
सावन क्वीन कार्निवल 2025″ में संस्कृति, सौंदर्य और सशक्तिकरण की त्रिवेणी
🌸 MISS & MRS प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की चमक
✨ चौपाल परिवार के प्रेरक नेतृत्व में नारी चौपाल ने रचा एक यादगार आयोजन
रायपुर, 15 जुलाई 2025 | चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in
बुजुर्गों की चौपाल समाजसेवी युवा संस्था द्वारा सावन के पावन माह में आयोजित “SAWAN QUEEN CARNIVAL 2025 – MISS AND MRS” कार्यक्रम रायपुर में सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक संदेश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।
👑 नेतृत्व और आयोजन की प्रेरणा:
इस पूरे आयोजन के मुख्य मार्गदर्शक चौपाल परिवार के साथपक अध्यक्ष श्री प्रशान्त पांडे जी रहे, जिनकी दूरदर्शी सोच और सामाजिक प्रतिबद्धता ने इस भव्य आयोजन को जन्म दिया। कार्यक्रम का संचालन और समस्त समन्वय नारी चौपाल की अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिनकी सक्रियता और महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पण आयोजन की आत्मा बना।

🌟 कार्यक्रम की भव्य शुरुआत:
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान शिव शंकर माता पार्वती जी के तेल चित्र में पूजा अर्चना करके प्रारंभ किया तक पश्चात संगीताचार्य सन्नदनी ढगे जी के निर्देशन में संगीतमय प्रस्तुति से हुई। स्वागत भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने। मंच संचालन की कमान संभाली श्रीमती धृति वैभव शर्मा जी ने, जिन्होंने सहज, संप्रेषणीय शैली में कार्यक्रम को गति दी। वहीं मिथलेश चौहान (सचिव – नारी चौपाल) ने अपने उद्बोधन में नारी जागरूकता और सांस्कृतिक पहचान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

💃 प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
डांस, कविता पाठ, ग्रुप परफॉर्मेंस, पारंपरिक लोकनृत्य सहित विविध प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत बनाया। विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रमुख प्रतिभागी:
- भावना केवलरामानी (9 वर्ष)
- इशिता अग्रवाल (13 वर्ष)
- वृद्धि शर्मा, आर्या वेदांत मिश्रा, तेजस्विता शाह, संस्कृति देवांगन, हेमा साहू, काजल देवांगन, संध्या सदनीस, प्रियंका तांबडली, लाली सदनी और साथी
- “हमर लुगरा तुहर धरती” और “आया सावन झूम के” जैसे छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य ने संस्कृति की खुशबू बिखेरी।

🏆 निर्णायक मंडल (ज्यूरी पैनल):
प्रतियोगिता को मूल्यांकन किया एक अत्यंत प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने, जिनमें सम्मिलित थीं:
- श्रीमती सदन्या स्वर्णकार – मिस एशिया 2018, मिस इंडिया 2018
- डॉ. रूना शर्मा – फिल्म अभिनेत्री, पशु कल्याण एवं सामाजिक कार्यकर्ता
- श्रीमती कविता सिंह – Mrs India World, Plus Size Model & DSV Brand Ambassador
- श्रीमती सोनल शर्मा, श्रीमती गार्गी पांडे, श्रीमती दीपाली पांडे – महिला काउंसलर एवं छालीवुड स्टार
🎙️ मुख्य अतिथियों के उद्बोधन:
- अमरजीत छाबड़ा जी, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग –
“चौपाल संस्था का यह प्रयास सामाजिक सौहार्द और नारी सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय है। सावन के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की छवि को नई ऊंचाइयाँ मिली हैं।”

- संजय श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक –
“जब बेटियाँ मंच पर आत्मविश्वास से प्रदर्शन करती हैं, तो वह केवल मंच नहीं बल्कि समाज के भविष्य को संवारती हैं। चौपाल परिवार इस कार्य में प्रशंसनीय भूमिका निभा रहा है।”

💐 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
- डॉ. ईला गुप्ता – महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स
- लक्ष्मण बजाज जी – डायरेक्टर, न्यू जनरेशन ग्रुप
- श्रीमती सोनू ममता तिवारी – पार्षद, चंगोराभाठा
- श्रीमती सावित्री जगत, श्रीमती माला सिंह – समाजसेवी
- मनोज कुमार खरे – डायरेक्टर, श्री साईं विनायक फिल्म्स

🙏 कार्यक्रम समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन:
कार्यक्रम के समापन अवसर पर युवा चौपाल अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों, आयोजन टीम और उपस्थित दर्शकों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा:
“यह आयोजन चौपाल परिवार की सामाजिक प्रतिबद्धता, महिलाओं की प्रतिभा और समाज के सहयोग से ही संभव हो सका है। हम सब मिलकर एक सशक्त, सांस्कृतिक और संवेदनशील समाज की रचना करें — यही हमारा संकल्प है।

📝 विशेष संवाददाता —
चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in
(संपादक: सुरेंद्र यादव जी)