छत्तीसगढ़ रायपुर डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिमा अनावरण एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन।

Blog
Spread the love

डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर सामाजिक महापुरुषों की प्रतिमाओं का होगा भव्य अनावरण
🔷 नव-निर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान
🔷 छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा दो चरणों में आयोजन, बड़ी संख्या में सहभागिता की अपील

http://Chaupalnews.in📍 आरंग/रायपुर | चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज सुधारक डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन आगामी 19 जुलाई शनिवार को किया जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्वामी आत्मानंद, दानवीर दाऊ भोलाराम कुर्मी, तुलाराम परगनिहा और अनंत राम बरछिहा जैसे महान सामाजिक महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा। साथ ही स्थानीय निकायों में नव-निर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा।

कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा—

🔸 प्रथम चरण: सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक –
स्थान: डॉ. खूबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर, फूल चौक रायपुर
👉 डॉ. बघेल जयंती समारोह एवं प्रतिमाओं का अनावरण कार्यक्रम

🔸 द्वितीय चरण: सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
स्थान: स्व. अनंत राम बारछिहा बहुउद्देशीय भवन, नरदहा
👉 सम्मान समारोह एवं समाजजन सम्मेलन

इस आयोजन की जानकारी केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवं चंदखुरी राज के कार्यकारिणी सदस्य ओंकार प्रसाद वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि समाज के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने में लगे हुए हैं।

🔷 विशेष उपस्थिति
केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, उपाध्यक्ष मोतीराम वर्मा, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

👉 समाज की ओर से सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस गौरवशाली आयोजन को सफल बनाएं।

✍️ ओंकार प्रसाद वर्मा
(कार्यकारिणी सदस्य)
छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज – चंदखुरी राज

http://Chaupalnews.in📡 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़, आरंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *