
चौपाल न्यूज रिपोर्ट: शिव महा पुराण कथा के तीसरे दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव
मंदिर हसौद नवागांव स्थित मंदिर में यादव परिवार द्वारा स्व. नंदकुमार यादव के स्मृति में आयोजित शिव महा पुराण कथा के तीसरे दिन भगवान भोलेनाथ के विवाह की कथा का आयोजन पंडित सूर्यकांत तिवारी जी के मुखारबिंदु से हुआ। कथा के दौरान भगवान के विवाह के प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु भक्त गण भावविभोर हो गए और कुछ तो इस परिज्ञापन उत्सव में शामिल होते हुए खुशी से नाचने लगे और बाराती बन गए।
इस आयोजन में यादव परिवार के सदस्य जैसे रही यादव, बसंत यादव, सतीश यादव, मनीष यादव, यादव सहित समस्त यादव परिवार नवागांव ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भगवान भोलेनाथ के विवाह प्रसंग पर सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से आनंद लिया और इस आयोजन को यादगार बनाया।