कबीर कोसरिया के नवोदय चयन पर न्योता भोज — शिक्षा, सम्मान और समाजिक एकता का उत्सवछात्र सम्मान से रसोईया दीदियों तक, हर चेहरा खिला गर्व और खुशी से बच्चों को पेन-किताबें, शिक्षकों का सम्मान और समाज का प्रेरणादायक साथ

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ – मंदिर हसौदhttp://Chaupal new in
📅 दिनांक: 1 जुलाई 2025 | स्थान: बाराडेरा धाम, बाराडेरा (धनसूली), विकासखंड आरंग


🎉 नवोदय चयन पर कबीर कोसरिया के सम्मान में न्योता भोज का भव्य आयोजन

🌼 छात्र का सम्मान, शिक्षकों का अभिनंदन, समाज की एकजुटता का संदेश

बाराडेरा धाम में स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बाराडेरा (धनसूली) में उस समय हर्ष और गर्व का वातावरण छा गया, जब विद्यालय के छात्र कबीर कोसरिया के नवोदय विद्यालय में चयन होने की खुशी में न्योता भोज का आयोजन किया गया।

इस गौरवशाली अवसर पर कबीर कोसरिया की माता जयश्री कोसरिया ने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से अभिनंदन किया और अपने पुत्र को उपहार देकर मंच पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और पेन-किताबें वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्कूल की मेहनती रसोइया दीदियों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में सजीवता और भावनात्मक गहराई देखने को मिली।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में –

  • प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, ब्लॉक आरंग उपाध्यक्ष श्री संतोष कोसरिया
  • जयश्री कोसरिया
  • वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुर्रे जी
  • बंटी (विकास) कोसले, खन्नेश कोसरिया
  • विद्यालय की प्राचार्या मौसमी शर्मा, अमित दत्ता सर, बसंत बारीक सर, पार्वती मैडम
  • रसोइया दीदी – सेवांतीन कोसले, विजय कुमारी चेलक आदि शामिल रहे।

यह आयोजन न केवल छात्र कबीर के लिए प्रेरणा बना, बल्कि सामाजिक एकता, शिक्षा और सेवा का संदेश भी प्रसारित किया।


✍️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)http://Chaupalnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *