Doctor’s Day पर डेंटल कैंप के माध्यम से मासूम चेहरों को मिला स्वास्थ्य का उपहार
छोटे-छोटे कदम, बड़ी सोच – जब शिक्षा बनी स्वास्थ्य के प्रति सजगता की मिसाल
माँ-बाप की चिंता, विद्यालय ने की पूरी – बच्चों की मुस्कान को मिला डॉक्टरों का साथ

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
स्थान – रायपुर | दिनांक – 1 जुलाई 2025, सोमवार
Doctor’s Day पर Wonder Kids Academy में डेंटल चेकअप कैंप का सफल आयोजन
200 से अधिक बच्चों ने लिया लाभ | ओरल हेल्थ के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद | बच्चों में जागरूकता लाने हेतु इंटरैक्टिव गतिविधियाँ संपन्न
रायपुर। Wonder Kids Academy की दीनदयाल उपाध्याय नगर और लक्ष्मीनगर शाखा में Doctor’s Day के अवसर पर 1 जुलाई 2025, सोमवार को एक विशेष Dental Checkup Camp का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य बच्चों में ओरल हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक उम्र से ही उन्हें दंत-स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना था।

इस कैंप का नेतृत्व प्रख्यात ओरल सर्जन डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. खुशबू तिवारी, डॉ. रोशन शर्मा और डॉ. प्रेक्षा ने किया। इन सभी विशेषज्ञों ने अत्यंत विनम्रता व दक्षता के साथ बच्चों की मौखिक जांच की और उन्हें दांतों की सही देखभाल के व्यावहारिक तरीके भी समझाए।


कैंप में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और उन्हें नि:शुल्क जांच एवं सलाह का लाभ प्राप्त हुआ। बच्चों के लिए विशेष रूप से इंटरैक्टिव एक्टिविटीज एवं एजुकेशनल सेशंस आयोजित किए गए, जिनमें उन्होंने बड़े उत्साह से भाग लिया।
डॉक्टरों ने पेरेंट्स को दिए ओरल हेल्थ से जुड़े 10 जरूरी सुझाव:
- बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने की आदत डालें।
- अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थों से बचाव करें।
- हर 6 महीने में डेंटल चेकअप कराएं।
- कहानियों व खेलों के माध्यम से दंत सफाई का महत्व समझाएं।
- उम्र के अनुसार सही ब्रश व पेस्ट चुनें।
- हर 3 महीने में ब्रश बदलें।
- दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आदत बनाएं।
- रात में दूध या जूस की बजाय केवल पानी दें।
- बिना ब्रश किए चॉकलेट या च्युइंग गम न दें।
- ओरल हेल्थ को मजेदार अनुभव बनाएं, न कि बोझ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती Pallavi Mishra ने कहा कि Wonder Kids Academy का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जागरूक बनाना है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका खुशी तिवारी, वंशिका दुबे और समस्त विद्यालय स्टाफ ने अत्यंत सराहनीय योगदान दिया। समर्पण और अनुशासन के साथ यह आयोजन बच्चों के लिए एक सकारात्मक और लाभकारी अनुभव सिद्ध हुआ।
📍चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़