बुर्जुगों की चौपाल संस्था को साल के अंतिम दिनो में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान

Blog
Spread the love

22 दिसंबर, रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल जोन XI ने एक विशेष समारोह का आयोजन किया, जिसमें जेसीएफएम शिल्पा काबरा (2024 की अध्यक्ष) और जेसी आस्था बाफना (2025 की निर्वाचित अध्यक्ष) ने अपने नए कर्तव्यों की शपथ ली। इसके साथ ही एलजीबी और नए सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।chaupal news

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मीनाक्षी मेम जी, अमिताभ दुबे जी और ग्रीन आर्मी के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सामाजिक युवा संगठन “बुर्जुगों की चौपाल” को सम्मानित किया गया, जिसमें संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रशांत पाण्डे जी और नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय जी, मंजू साहू जी, लीला साहू जी, अनीता अग्रवाल जी, कविता तिवारी जी, मधु सरकार जी, मीना साहू जी, सोनी जी, हितेश दीवान जी, उर्मिला साहू जी, सुमन दिवान जी, कान्हा ठाकुर जी, नंदनी साहू जी, तेजस्विनी शाह जी, और मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र यादव जी को सम्मानित किया गया।

यह समारोह रायपुर के मैस ऑडिटोरियम, समता कॉलोनी में शाम 6:00 बजे से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तियों के रूप में जेएफएम शिल्पा काबरा, अध्यक्ष संयोजक जेसीएलएसएन रूपाली दुबे, निर्वाचित अध्यक्ष 2025 जेसी आस्था बाफना और अध्यक्ष प्रभारी जेसीएलएसएन आंचल पंजवानी उपस्थित थे।Chaupalnews.in

यह कार्यक्रम जेसीआई के नए नेतृत्व को सम्मानित करने और आगामी वर्ष के लिए समाज सेवा के कार्यों की शुरुआत का प्रतीक था, जो सामूहिक उत्सव और सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *