चौपाल परिवार द्वारा बुजुर्गो को मंदिर दर्शन
श्रवण कुमार के प्रेरणा से “चौपाल परिवार” के मुख्या श्री प्रशांत पान्डेय जी के सानिध्य में चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को शहर के सुप्रसिद्ध मंदिर महामाया देवी मां का दर्शन कराया गया।
चौपाल परिवार के सदस्यों द्वारा व्यापक व्यवस्था कर माता जी के दर्शन व आरती पूजा कर, प्रसाद चढ़ाया गया। जिसे नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ आरती उपाध्याय जी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर युवा चौपाल अध्यक्ष आलोक शर्मा जी, हितेश दिवान जी, प्रमिला मिश्रा जी, दुर्गेश नंदनी, कविता तिवारी, तेजस्विता साहू जी, सुमन दिवान जी,मधु साहकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शहर के 1400 साल इतिहास को अपने में समेटे हुए है। आधुनिकता के साथ-साथ प्राचीन कला के नमूने भी देखने को मिलते हैं.ऐसा ही प्राचीन कला का जीता जागता उदाहरण है सिद्धपीठ महामाया मंदिर. रायपुर शहर का महामाया मंदिर जो भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है जहां चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को बहुत आनंद आया। सभी बुजुर्गो ने चौपाल परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
सिद्ध पीठ महामाया मंदिर दर्शन कार्यक्रम
मीडिया 🎙️प्रभारी सुरेन्द्र यादव
बुजुर्गो की चौपाल समाजसेवी युवा संस्थाChaupalnews.in