

चौपाल न्यूज इन के जमीनी सर्वे के अनुसार, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद की अध्यक्ष पद की सीट SC श्रेणी में आरक्षित होने के बाद संदीप जोशी भाजपा से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
संदीप जोशी मूल रूप से मंदिर हसौद के निवासी हैं और यहां से शिक्षा प्राप्त की व्यापार जुड़े हुए हैं। उन्होंने B A फाइनल और ITI इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की है। राजनीति में उनके 20 साल के अनुभव से यह स्पष्ट है कि वे जुझारू और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं। वे भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति सदस्य भी हैं और सतनामी समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाजों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

यदि भारतीय जनता पार्टी संदीप जोशी पर विश्वास जताती है, तो यह निश्चित है कि नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद की सीट भाजपा के पक्ष में ही जाएगी।
चौपाल न्यूज इन मंदिर हसौद सुरेन्द्र यादव