चौपाल न्यूज़ | रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
श्रवण कुमार की आत्मा में रचा-बसा ‘चौपाल परिवार’ — रामनवमी पर बुजुर्गों संग निभाया सच्चा संतान धर्म
रामनवमी के शुभ अवसर पर जब पूरा देश प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में मग्न था, उस समय रायपुर की ‘बुजुर्गों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था’ ने कुछ ऐसा किया जिसने श्रद्धा, सेवा और संस्कार की त्रिवेणी बहा दी।
संस्था के समर्पित चौपाल परिवार ने श्रवण कुमार की प्रेरणा को जीवंत करते हुए चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को रायपुर के प्रसिद्ध राम मंदिर (VIP रोड) में दर्शन हेतु ससम्मान आमंत्रित किया।
पूजा, आरती और बुजुर्गों की मुस्कान बनीं इस आयोजन की सबसे सुंदर झलक।
चौपाल परिवार ने बुजुर्गों संग मिलकर रामलला की पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली, समाज में शांति व सद्भावना तथा हर परिवार में राम जैसे पुत्र की कामना की। मंदिर परिसर में भजन की मधुर लहरियों और बुजुर्गों की आशीर्वचनों से वातावरण भावविभोर हो गया।
उपस्थित रहे समाजसेवी चेहरों की चमक:
इस अद्वितीय सेवा यज्ञ का नेतृत्व कर रहे थे संस्था के अध्यक्ष श्री प्रशांत पांडे। उनके साथ चौपाल परिवार के प्रेरणास्रोत सदस्य – कविता बिन्नी तिवारी, मनोज ठाकुर, मंजू साहू, मीना साहू, अर्चना शर्मा, लीला साहू, l डाली सिंहा और अंजली देशपांडे युवा चौपाल और नारी चौपाल भी सेवा में समर्पित भाव से उपस्थित रहे।
चौपाल परिवार ने एक बार फिर सिद्ध किया:
“श्रवण कुमार होना रक्त में नहीं, संस्कारों में होता है। और जहाँ ऐसे संस्कार होते हैं, वहाँ बुजुर्ग कभी अकेले नहीं होते।”