
रायपुर, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी अधिवेशन
पूर्व मंत्री और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने आज छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के साथ शामिल होकर अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया। इस अवसर पर, बृजमोहन अग्रवाल जी ने नगर निकायों के विकास, पारदर्शिता और जनसेवा में कर्मचारियों के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने अधिवेशन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
पूर्व मंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे समर्पण और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान दें।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरुण साव जी, रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी जी उपस्थित रहे। रायपुर चौपाल न्यूज इन Chaupalnews.in