
आज भक्तिन माता राजिम जयंती के पावन अवसर पर साहू समाज, युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा तेलघानी नाका रायपुर से राजिम तक एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, पूर्व गृह मंत्री श्री ताम्रजध्वज साहू जी, प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू समाज और विधायक श्री संदीप साहू जी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री सुबोध हारितवाल जी, श्री प्रफुल साहू जी, श्री सुमित साहू जी, और श्री सुधांशु साहू जी द्वारा किया गया।
रैली तेलघानी चौक से प्रारंभ होकर रायपुर शहर में भ्रमण करते हुए राजिम के लिए प्रस्थान की। इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
माता राजिम का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे
चौपाल न्यूज इन


जय राजिम माता 🙏 🚩