
Chopalnews in चौपालन्यूज इन राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़
तहसील अध्यक्ष चुनाव खरोरा – तिल्दा
दिनांक: 6 जनवरी 2025
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर तहसील अध्यक्ष का चुनाव खरोरा और तिल्दा में सम्पन्न हुआ। रायपुर जिला अध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी के निर्देशानुसार इस चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव की प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री नीरज प्रताप सिंह को खरोरा तहसील के लिए, और श्री महेन्द्र कुमार वर्मा एवं श्री संदीप चन्द्राकर को तिल्दा तहसील के लिए नियुक्त किया गया।
चुनाव के दौरान श्री सुरेन्द्र कुमार बंजारे का चयन खरोरा तहसील के अध्यक्ष पद हेतु हुआ, जबकि श्री लोकेश जंघेल को तिल्दा तहसील के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। दोनों अध्यक्षों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण अधिकारी द्वारा सौंपे गए।
यह चुनाव छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के दिशा-निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण और सटीक तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न तहसील के पटवारीगण भी उपस्थित रहे। चुनाव में श्रीमती सरोज कुजूर, श्री नरेंद्र पांडेय, श्री नरेंद्र सोनी, श्री मनीष धनगर सहित कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त, श्री सुमंद गोडबोले, श्री खिलावन शर्मा, श्री भूपेश सिन्हा, श्री देवेन्द्र कुमार कर्ष, श्री योगेश कुमार सिन्हा, श्री ललित कुमार वर्मा, श्री नितीनसिंह गकुर, श्री प्रेम लाल साहू, श्री विजय तिवारी, श्री हेमंत साहू, श्री अनिमेश श्रीवास्तव, श्री प्रणय चंदेले, श्री शांति दिनकर, श्री मनीषा नायक, श्री विश्राम जांगड़े, श्री प्रफुल मनेश्वरी, श्री राम गोविद कुशवाहा, श्री हरीश, श्री ओम विश्वकर्मा, और राजस्व पटवारी संघ के सदस्य भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रही, और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।