
चौपाल न्यूज IN रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
📍 स्थान: गुढ़ियारी, रायपुर
📅 तारीख: 10 मई 2025

http://Chaupalnews.in
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत हुआ आयोजन, प्रशासन की संयुक्त पहल
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य था – जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान, योजनाओं की जानकारी और सेवाओं की सहज उपलब्धता।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा:

“ऐसे समाधान शिविर न सिर्फ प्रशासन को जमीन से जोड़ते हैं, बल्कि जनता का विश्वास भी बढ़ाते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हर नागरिक को समय पर सेवा और सम्मान मिले।”
शिविर में अन्य प्रमुख अतिथि —
विधायक श्री राजेश मूणत,
महापौर श्रीमती मीनल चौबे,
सभापति श्री सूर्यकांत राठौर,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल,
श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,
श्री अशोक बजाज,
नगर निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप साहू — सभी ने नागरिकों से संवाद किया और समस्या समाधान हेतु तत्परता दिखाई।

समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा जल आपूर्ति, स्वच्छता, राशन, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना जैसे कई मुद्दों पर आवेदन दिए गए, जिनमें से अनेक का तुरंत निराकरण किया गया।
📌 रिपोर्ट: चौपाल न्यूज IN रायपुर
🌐 वेबसाइट: www.chaupalnews.in