नरदहा में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया माता पहुचानी पर्व

Blog
Spread the love

ग्रामवासियों ने कुलदेवी की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि की कामना

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा — नरदहाhttp://Chaupalnews.in

नरदहा में माता पहुचानी पर्व धूमधाम से सम्पन्न

ग्रामवासियों ने कुलदेवी की पूजा कर मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी से आयोजन रहा भव्य

🔹 ग्राम नरदहा, चंदखुरी क्षेत्र में परंपरागत श्रद्धा और भक्ति के साथ माता पहुचानी पर्व मनाया गया।
🔹 ग्रामवासियों ने गांव की कुलदेवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि, उत्तम फसल और आपदाओं से रक्षा की कामना की।
🔹 महिलाओं ने व्रत रखकर पारंपरिक विधि से पूजा कर देवी को अर्पण चढ़ाया और पूरे गांव की भलाई के लिए प्रार्थना की।
🔹 भजन-कीर्तन, लोकगीत और नृत्य ने पर्व को बना दिया भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर।
🔹 आयोजन में ग्राम प्रमुख अनिल टंडन, उप प्रमुख मनहरण साहू, ग्राम सचिव सुनिलपुरी गोस्वामी, पंचायत प्रतिनिधि नीलकंठ साहू, भागीरथी यादव और उपसरपंच हेमला साहू ने शामिल होकर पूजा की।
🔹 बुजुर्गों ने बताया कि यह पर्व वर्षों पुरानी परंपरा है, जिसका उद्देश्य ग्राम देवी को प्रसन्न कर गांव के कल्याण की प्रार्थना करना है।
🔹 गांव को सजाया गया, सफाई की गई, बच्चों व युवाओं में पर्व को लेकर उत्साह चरम पर रहा।

📸 नरदहा में पर्व का दृश्य आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक बनकर सामने आया।

✍️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभाhttp://Chaupal new in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *