
बिरगांव राज देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से शुभकामनाएं
📍स्थान: बिरगांव, रायपुर |
🗞️ प्रस्तुति: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
🌟 मुख्य समाचार हाइलाइट:
बिरगांव स्थित राज देवांगन समाज में संगठनात्मक चुनाव संपन्न हुए, जिसमें समाज के विभिन्न पदों के लिए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। समाज के समस्त सदस्यों और वरिष्ठजनों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नए नेतृत्व का चयन हुआ।
👏 नव निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष: श्री हरिशंकर देवांगन
- सचिव: श्री राजकुमार देवांगन
- कोषाध्यक्ष: श्री अमरु देवांगन
- मंडल अध्यक्ष: श्री नंदू देवांगन




🎉 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाती हैं।
हम आशा करते हैं कि समाजहित में यह नई टीम समर्पित भाव से कार्य करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी।


💬 समाज के वरिष्ठ जनों ने भी नव निर्वाचित टीम को आशीर्वाद देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कामना की।
🔚 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़
“आपकी आवाज़, आपकी पहचान”