मुख्यमंत्री श्री साय ने एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहादत पर जताया गहरा शोक

Blog
Spread the love

मुख्यमंत्री श्री साय ने एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहादत पर जताया गहरा शोक

नक्सली हमले में शहीद हुए वीर अधिकारी – मुख्यमंत्री ने कहा, नक्सलियों को भुगतना होगा परिणाम

चोपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inरायपुर, 9 जून 2025 –
सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर से समूचे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत ही दुखद और पीड़ादायक घटना है। मैं उनकी वीरता और शहादत को नमन करता हूँ।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसमें लगातार सफलता मिल रही है।
“इसी सफलता से बौखलाए नक्सली इस प्रकार की कायराना हरकतें कर रहे हैं, पर अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा,” – मुख्यमंत्री श्री साय ने दृढ़ विश्वास जताया।

मुख्यमंत्री ने शहीद एएसपी गिरीपुंजे के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।


चोपाल न्यूज इन, http://Chaupalnews.inरायपुर – शहीदों को नमन, नक्सलवाद के खिलाफ संकल्प
#ChaupalNewsIn #Raipur #ShahidKoNaman #AntiNaxalMission #CMVishnuDevSai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *