जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

📰 खौली में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर विरोध तेज
एसडीएम आरंग को सौंपा गया पंचायत का विरोध प्रस्ताव
जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जताई आपत्ति
चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़ | आरंगhttp://Chaupal new in
ग्राम खौली में प्रस्तावित शराब दुकान को निरस्त कराने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकर जी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम आरंग को ज्ञापन सौंपा। यह प्रस्ताव ग्राम पंचायत की आमसभा द्वारा पारित किया गया था, जिसमें गांववासियों ने शराब दुकान खोलने के विरोध में एकमत राय व्यक्त की थी।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को यह भी अवगत कराया कि शासन द्वारा निकाली गई निविदा में किसी भी व्यक्ति ने फॉर्म जमा नहीं किया, जो इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय स्तर पर इसका कोई समर्थन नहीं है।

इस अवसर पर सरपंच राजू टंडन जी, उपसरपंच मोनू चंद्राकर जी, पंच भावसिंह वर्मा जी, पंचायत सदस्यगण, ग्रामवासी और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शराब दुकान के विरोध का समर्थन किया और शासन से मांग की कि ग्राम खौली में शराब दुकान का प्रस्ताव पूरी तरह निरस्त किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से सामाजिक वातावरण प्रभावित होगा और युवाओं पर गलत असर पड़ेगा। इसलिए जनहित में इस निर्णय को वापस लिया जाए।