
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – बिरगांव उरकुरा
स्थान: उरकुरा | दिनांक: आज 03/07/25http://Chaupal new in
उरकुरा में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया शक्ति पर्व ‘माता पहुचानी’
🔹 ग्राम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ मां शीतला की हुई विशेष आराधना
🔹 नगर प्रमुख, बैगा महाराज एवं श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन, पाया आशीर्वाद
🔹 जस मंडली ने भक्ति संगीत से बांधा समां, डंडई व प्रसाद वितरण में उमड़ा जनसैलाब
उरकुरा, बिरगांव:http://Chaupalnews.in
आज उरकुरा ग्राम में परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ माता पहुचानी पर्व का आयोजन हुआ। ग्रामवासियों ने गांव की कुलदेवी मां शीतला सहित अन्य ग्राम देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
नगर प्रमुख, बैगा महाराज और अनेक श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता के दर्शन किए और पूजा में सम्मिलित होकर डंडई प्राप्त की। सभी ने शक्ति स्वरूपा मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर गांव की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर माता मंदिर परिसर में विशेष भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की प्रसिद्ध जस मंडलियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। समस्त आयोजन में ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही और पूरे नगर में आस्था व उल्लास का माहौल देखने को मिला।