सजल चंद्राकार जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रवास को लेकर युवा कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह
आरंग में आयोजित युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक में तैयारियों पर हुई गहन चर्चा
7 जुलाई की ‘किसान-जवान-संविधान महा जनसभा’ को लेकर युद्धस्तर पर चल रही योजना
युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा की कार्यकारिणी विस्तार पर भी हुआ विचार-विमर्श
📍 चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़ | स्थान: आरंग
आगामी 7 जुलाई 2025 को रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान महा जनसभा को लेकर युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा में उत्साह चरम पर है। इसी सिलसिले में युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा अध्यक्ष शुभांशु साहू के नेतृत्व में स्थानीय राजीव भवन, आरंग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर, प्रदेश सचिव राजेश बारले तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में महा जनसभा को लेकर युवाओं को ज़िम्मेदारियाँ सौंपते हुए कहा गया कि यह जनसभा कांग्रेस की विचारधारा, संविधान की रक्षा तथा किसानों व जवानों के सम्मान के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगी।
बैठक में शामिल युवा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने का संकल्प लिया। साथ ही, युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर उपस्थित प्रमुख युवा कांग्रेस पदाधिकारी:
🔸 सत्येंद्र चेलक (उपाध्यक्ष)
🔸 समीर गोरी (उपाध्यक्ष)
🔸 पोषण साहू (महासचिव)
🔸 उपेन्द्र भारती (महासचिव)
🔸 ईश्वर पटेल (महासचिव)
🔸 राकेश मिश्रा (पार्षद)
🔸 बबलू साहू, अरुण साहू, उमेंद्र कुर्रे, आर्यन जोशी, कुलदीप लोधी, सौम्या सोनी, लेशकुमार साहू, प्रणय, उमाकांत सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में युवाओं को दी गई जिम्मेदारियों के साथ ही जनसभा को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति तय की गई। कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी और ऊर्जा इस बात का संकेत है कि 7 जुलाई का आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है।
✍️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़ – आरंगhttp://Chaupal new in
📅 दिनांक: 3 जुलाई 2025