वतन चंद्राकर जी के गांव रसनी में पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी

Blog
Spread the love

गांव वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | स्थान: आरंग | दिनांक: [03/07/25]

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्राम रसनी में भव्य स्वागत

जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर के गृह ग्राम में हुआ भावनात्मक मिलन

कांग्रेस नेताओं और ग्रामवासियों के बीच हुआ सामाजिक संवाद

आरंग (ग्राम रसनी):http://Chaupal new in
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज रायगढ़ तमनार प्रवास के दौरान आरंग विकासखंड के ग्राम रसनी में पहुँचे। यह ग्राम जिला पंचायत सदस्य श्री वतन अंगनाथ चंद्राकर जी का गृह ग्राम है, जहाँ उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेखर चंद्राकर (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), के. के. चंद्राकर (पूर्व उपाध्यक्ष), सजल चंद्राकर (अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस कमेटी रायपुर), सूरज सोनकर, समीर गौरी, खिलावन निषाद (पार्षदगण), पारस चंद्राकर (उपसरपंच), गोपाल, विकास, बल्ला, प्रशांत, वैभव चंद्राकर और रोहित साहू समेत कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।

इस भेंट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और ग्रामीणों के बीच आपसी चर्चा सौहार्दपूर्ण और सामाजिक रही।
सामाजिक विषयों, क्षेत्रीय समस्याओं एवं संगठन की मजबूती पर विचार साझा किए गए। सभी ने मिलकर समाज की समृद्धि व विकास के लिए संवाद किया और एकजुटता का संदेश दिया।

👉 यह मुलाक़ात कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करती दिखी, साथ ही ग्रामवासियों ने अपने लोकप्रिय नेता के प्रति स्नेह व विश्वास प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *